शनिवार, 18 दिसंबर 2010

रात कली एक ख्वाब में आई

रात कली एक ख्वाब में आई
और पूछने लगी

बताओ ऐसी कौन सी कली है जो खिलती नहीं
मैं बताने चला तो उसने रोककर कहा-
छिपकली को छोड़कर

मैंने गिनाना शुरू कर दिया--

बेसिकली
आटोमैटिकली
मैथमैटिकली
वर्टिकली
पीरियॉडिकली
फिज़िकली
केमिकली
इकोनॉम्निकली
लॉजिकली
अकेडमिकली

उसने रोककर फिर से ताली बजाते हुए कहा-- हार गए ! हार गए ! मैंने कौन सी कली - एकवचन में पूछा था - तुमने दस बता दिये ।

सचमुच ऐसी कलियों से बातों में जीतना मुशकिल है

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपको सपने में भी इतने शब्द याद थे!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. याद से ही तो बताए थे, कहीं कहीं बीच बीच में एकाध सेकेंड रुकना भी पड़ जाता था ।

    अगर चुटकुले में आप तथ्य ढूँढ़ने लगें तो सच तो यह है कि ऐसा सपना मुझे कभी आया ही नहीं ।

    जवाब देंहटाएं